[t4b-ticker]

बीकानेर : कालका माता मंदिर में चोरी के मामले में पुलिस ने इस गैंग के तीन सदस्यों को किया गिरफ्तार

बीकानेर : कालका माता मंदिर में चोरी के मामले में पुलिस ने इस गैंग के तीन सदस्यों को किया गिरफ्तार
बीकानेर। जिले की कालू थाना पुलिस ने कालू कस्बे में स्थित कालका माता मंदिर में चोरी के मामले में कार्रवाई करते हुए काळी बावरीया गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। चोरों ने 16 अक्टूबर की मध्यरात्रि को कस्बे में स्थित कालका माता मंदिर में खिडक़ी तोडक़र घुसे चोरों ने चांदी के छत्र चोरी किए थे। पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी सहायता से आरोपियों को ट्रेस करने में कामयाबी हासिल की है।
पुलिस टीम में कालू थानाधिकारी भोलाराम, तत्कालीन थानाधिकारी धर्मवीर, हेड कांस्टेबल पवन कुमार, सुनील कुमार, राजवीर, सुंदर लाल, महावीर, चुन्नाराम, अनिल कुमार, राजेंद्र, ललित, राजेश, वीरेंद्र कालेर और किरण सहित अन्य पुलिसकर्मीयों ने आरोपियों को नामजद किया।
पुलिस ने जगतसिंह उर्फ दीपक पुत्र धर्मसिंह, सवीता पत्नी जगतसिंह उर्फ दीपक निवासी नेहरूगढ़ तहसील कोसली, जिला रेवाड़ी हरियाणा व पूजा उर्फ पूजी पुत्री सतवीर निवासी चमारों का बास रामुबास बंदडो, तहसील तिजारा अलवर को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी काळी बावरीया गैंग के सदस्य बताए जा रहे है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से अन्य सहयोगी और वारदातों के संबंध में गहन पूछताछ कर रही है।

Join Whatsapp