Gold Silver

बीकानेर पुलिस ने युवक- युवती को मुंबई से किया दस्तयाब, एक माह बाद मिले

 

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । श्रीडूंगरगढ़ (भंवर लाल जोशी)17 फरवरी 2022। अपने घर से गायब हुई नाबालिग युवती को श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने मुम्बई से दस्तयाब कर लिया है। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण के निर्देशन में करीब एक माह की तलाश के बाद आज सुबह उसे श्रीडूंगरगढ़ लाया गया। शिवराण ने बताया कि आईटी सेल की मदद से हेड कांस्टेबल आवड़दान ने कांस्टेबल सुमेर सिंह व माया के साथ मुम्बई जाकर मानपाड़ा थाना क्षेत्र से युवती को प्रताप बस्ती निवासी सुरेश के साथ दस्तयाब किया। ये दोनों श्रीडूंगरगढ़ से बीकानेर, जोधपुर, सूरत, औरंगाबाद, मुम्बई क्षेत्रों में घूमते रहें। युवती का मेडिकल बीकानेर में करवाया जा रहा है तथा उसे बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया गया। बता देवें कस्बे में रेलवे स्टेशन कॉलोनी निवासी एक 17 वर्षीय युवती अपने घर से गायब हो गई थी और उसकी मां ने 19 जनवरी 2022 को श्रीडूंगरगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था।

Join Whatsapp 26