
बीकानेर : पूर्व सरपंच की हत्या के मुख्य आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार





बीकानेर : पूर्व सरपंच की हत्या के मुख्य आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र के धीरदेसर चोटियान में बीती रात को पूर्व सरपंच की हत्या के मामले में पुलिस ने आमजन के सहयोग से आरोपी को अपनी हिरासत में ले लिया है। दरअसल जमीनी विवाद को लेकर चाचा-भतीजे में विवाद था। जिसको लेकर पहले भी झगड़ा हुआ था। झगड़े के बाद बीती रात को पूर्व सरपंच मेघराज चोटिया की उसके ही भतीजे बलवीर चोटिया ने धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी थी। सुबह जब खबर फैली तो हर कोई सन्न रह गया कि आखिर ये क्या हो गया। हत्या के बाद ग्रामीणों और परिजनों ने शव लेने से इंकार कर दिया और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे। पुलिस टीमें भी लगातार आरोपी की तलाश में जुटी रहीं और शाम होते-होते आरोपी की लोकेशन की जानकारी मिल गई।
दरअसल सरदारशहर से कितासर जाने वाली बस में आरोपी सवार था और आसपास के ही एक जागरूक युवा ने आरोपी बलवीर को पहचान लिया। इस ग्रामीण ने गांव धीरदेसर चोटियान के युवकों को आरोपी के बस में सवार होने की सूचना दी। इसके बाद धीरदेसर चोटियान के युवकों ने पुलिस को सूचना देते हुए अपनी मोटरसाइकिलों पर बस तक पहुंचे एवं आरोपी युवक की शिनाख्त भी कर ली। बस गांव धीरदेसर चोटियान तक पहुंचती उससे पहले ही पुलिस भी पहुंच गई एवं पुलिस को देख बस रोकने से पहले ही आरोपी युवक चलती बस से उतर कर खेतों में भाग छूटा, जहां पुलिस जवानों ने करीब आधा किलोमीटर तक उसके भाग कर पीछा किया एवं धरदबोचा।
पूर्व सरपंच की हत्या के मामले में सात लोग नामजद
हत्या के इस मामले में मृतक मेघराज के बेटे रामनिवास से सात लोागों पर आरोप लगाते हुए नामजद मुकदमा दर्ज करवाया है। परिवादी ने अपने चाचा पूर्णाराम, चाची गीतादेवी एवं चाचा के बेटे बलवीर, शंकरलाल, बरजंगलाल, ओमप्रकाश, किशनलाल के खिलाफ नामजद मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ ढ़ाणी में रहता है जबकि उसके माता-पिता गांव में रहते है। शुक्रवार सुबह उसे सूचना मिली कि उसके पिता की हत्या कर दी गयी है। जब वह मौके पर पहुंचा तो देखा कि पिता का शव घर की चौकी पर पड़ा था एवं उनके कनपटी पर अंदर तक कुल्हाड़ी धंसी हुई थी। आरोपियों के साथ पुराना विवाद चल रहा था एवं गुरूवार शाम को आरोपियों ने गांव की गुवाड़ में ऐलानिया जान से मारने की धमकी दे रहे थे। आरोपियों ने रात को उसके घर में घुस कर उसके पिता की हत्या कर दी।

