
बीकानेर : पुलिस ने अवैध पिस्टल और दो मैगजीन सहित अरोपी को किया गिरफ्तार





बीकानेर : पुलिस ने अवैध पिस्टल और दो मैगजीन सहित अरोपी को किया गिरफ्तार
बीकानेर। जिले की बीछवाल थाना पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार रखने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी पृथ्वीराज पुत्र मालाराम निवासी सांडवा, चूरू हाल आवासीय कॉलोनी बीछवाल को गिरफ्तार किया गया है। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से एक पिस्तौल और दो मैगजीन बरामद की गईं। यह कार्रवाई आईपीएस विशाल जांगिड़ के निर्देशन में सीआई गोविंद सिंह, एसआई मंजीत कौर और साइबर सेल टीम ने की। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर यह पता लगाने में जुटी है कि हथियार कहां से लाई गई है उसके बारे में पूछताछ की जा रही है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |