बीकानेर : पुलिस ने मंदिर से छत्र चोरी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

बीकानेर : पुलिस ने मंदिर से छत्र चोरी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

बीकानेर : पुलिस ने मंदिर से छत्र चोरी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
बीकानेर। जिले की खाजूवाला पुलिस ने शनि मंदिर में मूर्ति को आग लगाने और छत्र चोरी करने के मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
इस संबंध में आज मंगलवार सुबह शिवलाल भार्गव ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया था कि वह जागरण में जाकर वापस लौटा तो रात में मंदिर का गेट खुला हुआ था। परिवादी ने बताया था कि मुझे देखकर अकिया नाम का युवक मंदिर से निकलते हुए भागा। जब मैंने अंदर जाकर देखा तो मंदिर से 6 छत्र गायब मिले, साथ ही भगवान शनि की मूर्ति पर पहनाए हुए कपड़े जले हुए मिले। भगवान के आगे रखी थाली से भी 100-150 रुपए गायब मिले। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस टीम ने एसपी कावेन्द्र सागर के निर्देशों पर थानाधिकारी सुरेन्द्र कुमार प्रजापत की टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और तकनीकी सहायता से जानकारी जुटाई। जिसके बाद पुलिस टीम ने अकिया पुत्र बुदिया लुहार को दस्तयाब किया और पूछताछ की। पूछताछ के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। कार्रवाई करने वाली टीम में थानाधिकारी सुरेन्द्र कुमार प्रजापत, महेन्द्र सिंह, श्रवण कुमार, रावताराम, धारासिंह, और प्रेमकुमार शामिल रहे।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 103100 रेट , 22 कैरट 108100 चांदी 136800 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 103100 रेट , 22 कैरट 108100 चांदी 136800 |