Gold Silver

बीकानेर/ पुलिस ने आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर किया गिरफ्तार, कई वारदातें खुलने की संभावना

खुलासा न्यूज, बीकानेर। नोखा पुलिस ने तीन आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है। पूछताछ में कई वारदातें खुलने की संभावना है। यह कार्यवाही थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद के नेतृत्व मेंकी गई। पुलिस ने 8 दिसम्बर को परिवादी द्वारा दर्ज करवाएं गए मामले में कार्रवाई करते हुए अलवर निवासी कुलभूषण,प्रेमप्रकाश,पुर्णमल को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन तीनों आरोपियों को प्रोड़ेक्शन वारंट के तहत गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 50 हजार रूपए बरामद किए है। बता दें कि आरोपियों के खिलाफ श्रीडूंगरगढ़ और सदर पुलिस थाने में भी इसी तरह की लॉटरी के मामले दर्ज है और गिरफ्तार किए जा चुके है।

यह है मामला
8 दिसम्बर को भंवरलाल मेघवाल ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया था कि वह 7 दिसम्बर को नोखा मंडी ग्वार बेचने आय था। मंडी में 60 हजार रूपए में ग्वार बेचा और मंडी से बाहर निकला तो बाइक सवार दो व्यक्ति मिले और माचीस मांगी। इसी दौारन एक व्यक्ति ने परिवादी को लॉटरी लगाने की बात कही। लॉटरी के नाम पर दो लोगों केा पैसे दिए और परिवादी को भी चार लाख की लॉटरी निकलने की बात कही। इस पर आरोपियों ने कहा कि आपको हमें पचास हजार रूपए दे दो हम आपको साढ़े तीन लाख रूपए दे देंगे। आरोपियों ने झूठे झांसे में लेकर परिवादी से 53 हजार रूपए ले लिए और कहा कि आगे हमारा ऑफिस है आपको वहां से पैसे दे देंगे और बाइक लेकर बीकानेर की तरफ भाग गए। क

कार्रवाई करने वाली टीम
पुलिस टीम ने एसपी योगेश यादव के निर्देश पर थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद के नेतृत्व में एएसआई श्रवणकुमार,हैड कांस्टेबल खेताराम,शेरसिंह,भैरूदान शामिल रहे।

Join Whatsapp 26