
बीकानेर : फायरिंग करने और दुकान में आग लगाने के मामले में पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार





बीकानेर : फायरिंग करने और दुकान में आग लगाने के मामले में पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
बीकानेर। जिले की नोखा थाना पुलिस ने जान से मारने की नियत से फायर करने और दुकान को आग लगाने के मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस सम्बंध में 24 जुलाई को चैनाराम ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया था कि रात के समय में कालुराम, हंसराज, राजूङ्क्षसह व अन्य कैंपर, स्विफ्ट गाड़ी में सवार होकर आए। आरोपियों ने आते ही जान से मारने की नियत से फायर किया और दुकान में आग लगा दी। जिस पर पुलिस टीम ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस टीम ने जांच के दौरान थानाधिकारी अरविंद भारद्धाज की अगुवाई करते हुए सिंजगुरू निवासी हंसराज पिलानिया पुत्र राजूराम को देशनोक से दस्तयाब किया और पुछताछ के बाद गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी पूर्व में भी मारपीट व छीना झपटी की दो वारदातों में वांछित है। कार्रवाई करने वाली टीम में नरेश कुमार, तेजाराम, रामेश्वर शामिल रहें।


