Gold Silver

बीकानेर/ पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, एक लाख रुपए छीनने का है आरोप

खुलासा न्यूज, बीकानेर। नोखा थाना इलाके में स्थित कंवलीसर में एक युवक के साथ मारपीट करने और एक लाख रुपए छीनने के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। नोखा पुलिस को जम्भेश्वर चौक में रहने वाले दिलीप बिश्नोई ने मामला दर्ज कराया कि 07 फरवरी की रात कंवलीसर रोही में ढाणी में सो रहे थे, तभी रात साढ़े दस बजे हंसराज पुत्र मामराज, श्यामसुन्दर, मुकेश, कैलाश पुत्र हंसराज, हडमान पुत्र मामराज, मनीष, राकेश, दिनेश पुत्र हडमान, बली पुत्र भंवरलाल जाति बिश्नोई निवासीगण काकडा, बनवारी पुत्र जेताराम, कमल पुत्र बनवारी बिश्नोई निवासीगण सलुण्डिया व 4-5 अन्य व्यक्ति कैम्पर व बोलेरो गाड़ी में सवार होकर हमारी ढाणी में जबरदस्ती घुस आए। जान से मारने की नीयत से लाठी, सरियों व कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।

 

गले में पहनी सोने की चैन, एक लाख रुपए छीनकर ले गये व मोबाईल तोड़ दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी की तलाश शुरू की गई। गिरफ्तारी के लिए कई जगह दबिश दी गई।इस दौरान मुकेश छींपा निवासी जोरावरपुरा को गिरफ्तार कर लिया गया। अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

Join Whatsapp 26