[t4b-ticker]

बीकानेर पुलिस ने अफीम व डोडा सहित इतने तस्करों को दबोचा

बीकानेर पुलिस ने अफीम व डोडा सहित इतने तस्करों को दबोचा
बीकानेर। बीकानेर आईजी की स्पेशल टीम का लगातार एक्शन जारी है। एक दिन पूर्व ही आईजी हेमंत कुमार शर्मा की स्पेशल टीम के प्रभारी संदीप पूनिया के नेतृत्व में पेट्रोलियम के टैंकर से लाखों की अवैध शराब जब्त की थी। जिसके बाद एक बार फिर संदीप पूनिया की टीम ने प्रभावी कार्रवाई की है।पुलिस टीम ने दो अलग-अलग कार्रवाई करते हुए अफीम, डोडा के साथ अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने दो कारों को भी जब्त किया है। स्पेशल टीम ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विशेष अभियान के पवन कुमार भदौरिया, अपराध व स्पेशल टीम के प्रभारी संदीप पूनिया के नेतृत्व में की गयी है। पुलिस ने महाजन क्षेत्र में अवैध डोडा 20 किलो के साथ हरियाणा नंबर की ऑल्टो कार से जगतार सिंह निवासी सिरसा और मलकीत सिंह निवासी सिरसा को गिरफ्तार किया है।
लूणकरणसर क्षेत्र में टीम ने कार्रवाई करते हुए दिल्ली नंबर की कार से करीब दो किलो अवैध अफीम के साथ पंजाब के रहने वाले वीरेन्द्र सिह को गिरफ्तार किया है। स्पेशल टीम द्वारा जब्त किए गए नशीले पदार्थो की कीमत लाखों रूपए में आंकी जा रही है ।
कार्रवाई करने वाली टीम में विमलेश कुमार, बाबुलाल, मनोज, आत्माराम, धर्मपाल, राजेश की दोनो कार्रवाई में अहम भूमिका रही। इस सम्बंध में प्रभारी सदंीप पूनिया ने बताया कि लगातार नशे के खिलाफ आईजी के निर्देशों पर कार्रवाई जारी है और आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी।

Join Whatsapp