
बीकानेर : पुलिस ने एरिया डॉमिनेशन के तहत इतने जनों को किया गिरफ्तार, मोटर साइकिलें भी की जब्त





बीकानेर : पुलिस ने एरिया डॉमिनेशन के तहत इतने जनों को किया गिरफ्तार, मोटर साइकिलें भी की जब्त
बीकानेर। बीकानेर में पुलिस ने आज इन्द्रा कॉलेानी में एरिया डॉमिनेशन की कार्रवाई करते हुए नौ जनों को गिरफ्तार किया है। एसपी कावेन्द्र सागर के आदेशों, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सौरभ तिवाड़ी के नेतृत्व व सिओ अनुष्का कालिया के सुपरविजन में बीछवाल थानाधिकारी गोविंद चारण ने कुल सात टीमों का गठन किया। पुलिस टीमों ने इन्द्रा कॉलोनी क्षेत्र से निकलने वाले मार्गो व सडक़ों पर संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की चैकिंग की। पुलिस ने इस दौरान एनडीपीएस, आम्र्स एक्ट व जानेलवा हमला, हत्या में पूर्व से चालानशुदा गैर सायलान को 270 बीएनएस में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गणेश, जय ङ्क्षसह, आकाश, मयंक, विनोद, अविनाश, सुमित, विनय कुमार, अशोक को 170 बीएनएस के तहत गिरफ्तार किया है। वहीं चार बाइक जब्त की गयी है। पुलिस पकड़े गए युवकों से पुछताछ कर रही है।
बता दे कि नशे की रोकथाम और शहर में बढ़ती अपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए लगातार सर्च अभियान चला रही है।




