[t4b-ticker]

बीकानेर : पुलिस ने दो अलग-अलग कार्रवाईयों में इतने जुआरियों को किया गिरफ्तार, नगदी की जब्त

बीकानेर : पुलिस ने दो अलग-अलग कार्रवाईयों में इतने जुआरियों को किया गिरफ्तार, नगदी की जब्त
बीकानेर। जिले की श्रीडूंगरगढ़ थाना पुलिस ने शनिवार शाम को जुए के खिलाफ दो अलग-अलग कार्रवाइयों में 8 जुआरियों को गिरफ्तार कर करीब चार हजार रूपये जब्त किये। थानाधिकारी के निर्देशन में पुलिस की टीमों ने अलग-अलग कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने पहली कार्रवाई में क्षेत्र के भोपा बस्ती रोड पर की, जहां ताश पत्ती पर दांव लगा रहे आडसर बास निवासी मुरलीधर सोनी, बिग्गाबास निवासी जमनाराम रैगर, आडसर बास निवासी राजकुमार नाई व कालुबास निवासी मुकेश जाट को गिरफ्तार किया। इनसे 1850 रुपये जब्त किए। दूसरी कार्रवाई में जैसलसर रोड पर ताश के पत्तों पर जुआ खेलते आडसर बास निवासी भागीरथ जाट, महिपाल गिरी, दिलीप भार्गव, कालूराम नाई को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों से 2100 रुपये नगद व ताश पत्ते बरामद किए। कार्रवाई में कांस्टेबल नरेंद्र सिंह की विशेष भूमिका रही।

Join Whatsapp