
बीकानेर : नयाशहर पुलिस ने 12 घंटे में गुमशुदा युवती को ढूंढ निकाला





बीकानेर : नयाशहर पुलिस ने 12 घंटे में गुमशुदा युवती को ढूंढ निकाला
बीकानेर। नयाशहर थाना पुलिस ने घर से फोटोकॉपी करवाने का बोलकर निकली एक 23 वर्षीय युवती को 12 घंटे में दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। इस सम्बंध में नयाशहर पुलिस थाने में बिन्नाणी चौक क्षेत्र निवासी ने रिपोर्ट दी थी। परिवादी ने रिपोर्ट देते हुए बताया था कि उसकी 23 वर्षीय भांजी घर से फोटोकॉपी करवाने का बोलकर निकली लेकिन वापस नहीं लौटी। जिस पर पुलिस टीम ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सौरभ तिवाड़ी के निर्देशन व सिओ श्रवणदास संत के सुपरविजन में थाानाधिकारी कविता पुनियां की टीम ने जांच शुरू की। पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए 12 घंटे में ही गुमशुदा युवती को दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। कार्रवाई करने वाली टीम में थानाधिकारी कविता पुनियां, रामभरोसी, विक्रतसिंह, सुनीता शामिल रहें।

