अवैध हथियार सप्लायर चढ़ा बीकानेर पुलिस के हत्थे

अवैध हथियार सप्लायर चढ़ा बीकानेर पुलिस के हत्थे

खुलासा न्यूज, बीकानेर। नयाशहर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार सप्लायर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस के अनुसार गिरफ्त में आया आरोपी छींपो का मोहल्ला खारिया कुंआ निवासी रूपेन्द्र सिंह उर्फ भैरूसिंह पुत्र मोहनसिंह है। दरअसल, 23 जनवरी को आरोपी महेन्द बिश्नोई को गिरफ्तार कर एक अवैध देशी पिस्टल मय चार जिंदा कारतूस व एक देशी कट्टा बरामद किया था। जिसमें पुलिस ने आम्र्स एक्ट में प्रकरण दर्ज कर जांच की गई। इस छानबीन में पूरा प्रकरण सामने आने के बाद नयाशहर सीआई वेदपाल द्वारा एसआई सुशीला के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। इस टीम ने आरोपी महेन्द्र बिश्नोई को हथियार देने वाले सहअभियुक्त रूपेन्द्र सिंह उर्फ भैरूसिंह को गिरफ्तार किया गया। जिससे फिलहाल पूछताछ चल रही है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |