बीकानेर पुलिस ने तीन मामलों में पांच आरोपियों को दबोचा

बीकानेर पुलिस ने तीन मामलों में पांच आरोपियों को दबोचा

खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले की तीन अलग-अलग थानों की पुलिस ने तीन मामलों में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें जामसर पुलिस ने वेयर हाउस में चोरी करने के प्रकरण में तीन, कोटगेट पुलिस ने शातिर बाइक चोर व पूगल पुलिस ने नाबालिग का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

वेयर हाउस में चोरी प्रकरण में तीन आरोपी गिरफ्तार

बीकानेर। वेयर हाउस से मोठ के कट्टे चोरी करने के मामले में जामसर पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। जिसमें हनुमानढ़ जिले के रावतसर थाना क्षेत्र निवासी मोहननाथ पुत्र भानीनाथ, शेराराम पुत्र किशनाराम नायक व कालु पुत्र मंगलाराम बावरी है। पुलिस ने चोरों से चोरी किये 21 कट्टे मोठ व घटना में प्रयुक्त जीप को भी बरामद किया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस ने तीन दिन का रिमांड लिया है। दरअसल, एक मार्च को जलालसर निवासी इल्फाल पुत्र रहीम शाह ने रिपोर्ट दी थी कि मैं नेशनल कोमोडिटिज मैनेजमेंट सर्विसेज में मैनेजर पद पर कार्यरत हूं। 27 फरवरी की सुबह गार्ड ने सूचना दी कि वेयर हाउस का शट्टर टूटा हुआ। मौके पर जाकर देखा तो वेयर हाउस का शट्टर टूटा हुआ था व मोठ के 21 कट्टे कम मिले थे।

शातिर बाइक चोर गिरफ्तार

बीकानेर। कोटगेट पुलिस ने शातिर बाइक चोरी को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से चुराई गई बाइक भी बरामद की है। पुलिस के अनुसार चार मार्च को सन्नी लीलर ने बाइक चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है। जिस पर पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए हरिजन बस्ती बड़ी गुवाड निवासी देव चांवरिया (19) पुत्र शंकरलाल को दस्तयाब कर पूछताछ की गई। जिसमें आरोपी ने नत्थूजी की टाल के पास कमला कॉलोनी स्थित घर के सामने से बाइक चोरी करने की वारदात करना स्वीकार किया। जिस पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार उसके कब्जे से चोरी की गई बाइक बरामद की। पुलिस के पूछताछ में अन्य चोरी की वारदाते खुलने की संभावना है। आरोपी आभ्यासित बाइक चोर है पूर्व में भी विभिन्न थानों में पांच मुकदमों में चालान शुदा है। आरोपी पांच-छह महीने पहले ही जमानत पर जेल से बाहर आया है और फिर से मोटरसाइकिल चोरी करने की वारदातें करने लगा।

नाबालिग से दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार

बीकानेर। नाबालिग का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोपी को पूगल पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी 21 वर्षीय कैलाश पुत्र मांगीलाल निवासी वार्ड नं.06 पूगल है। दरअसल, 28 फरवरी को नाबालिग के पिता ने मुकदमा दर्ज करवाया था।

Join Whatsapp 26