
बीकानेर : विद्यालयों में चोरी करने के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार




बीकानेर : विद्यालयों में चोरी करने के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार
बीकानेर। जिले की जसरासर थाना पुलिस ने विद्यालय में सेंधमारी कर चोरी की वारदात को अंजाम देने के मामले में कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार परिवादी ने 25 नवंबर को पुलिस थाने में रिपोर्ट देते हुए बताया था कि राजकीय विद्यालय जोगणियाबाला थावारिया व ग्राम मुंदड़ के चार राजकीय विद्यालयों में से रात के समय में अज्ञात चोरों ने पोषाहार हेतु प्राप्त दूध का पाउडर के पैकेट चोरी कर ले गये। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच करते हुए संदिग्धों को चिन्हित कर श्यामसुंदर, पवन कुमार, कैलाश, दिनेश, मनोज को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपियोंं से पांचू, नोखा क्षेत्र में हुई चोरी का खुलासा हुआ है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है।




