
बीकानेर : पुलिस ने नकबजनी के प्रकरणों में आठ आरोपियों को किया गिरफ्तार




बीकानेर : पुलिस ने नकबजनी के प्रकरणों में आठ आरोपियों को किया गिरफ्तार
बीकानेर। बीकानेर रेंज आईजी हेमंत शर्मा द्वारा चलाये गये विशेष अभियान एरिया डॉमिनेशन के तहत कोटगेट थाना पुलिस ने कारवाई करते हुए चोरी/नकबजनी के प्रकरणों में चालानशुदा आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बीकानेर रेंज महानिरीक्षक हेमन्त शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर बीकानेर सौरभ तिवाड़ी के निर्देशन में, वृताधिकारी वृत नगर श्रवणदास संत आरपीएस के सुपरवीजन में कोटगेट थानाधिकारी धीरेन्द्र सिंह द्वारा 15 पुलिसकर्मियों की थाना स्तर पर टीमें गठित कर चोरी/नकबजनी के प्रकरणों में चालानशुदा आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने थानचन्द, राज जावा, पुनित पण्डित, रावल उर्फ राहुल, अरुण, योगेश नायक उर्फ दुआ, आकाश पंडित, मनोज को दस्तयाब कर पुछातछ की गई। गिरफ्तारशुदा गैरसायलान से शहर के विभिन्न थानों में हुई चोरी/नकबजनी की कई वारदातें खुलने की संभवना हैं। अलग-अलग थानों की टीमों द्वारा गिरफ्तारशुदा गैरसायलान से विस्तृत पुछताछ जारी है।




