
बीकानेर:हरियाणा से आये युवकों ने सोशल मीडिया पर लाइव धमकाया तो पुलिस ने दबोचा






खुलासा न्यूज,बीकानेर। बीकानेर के एक गांव में महाराणा प्रताप की मूर्ति लगेगी या फिर बाबा साहेब आंबेडकर की? इस मुद्दे पर दो दिन से चल रहा तनाव तो बातचीत से खत्म हो गया लेकिन तीसरे दिन हरियाणा से आए कुछ युवकों ने सोशल मीडिया पर लाइव प्रसारण करके मामले को फिर इसे हवा दे डाली। परेशान हुई पुलिस ने इन युवकों का पीछा किया और फिर गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान युवकों का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया और एक-दो जने घायल भी हो गए।दरअसल, बीकानेर के पूगल थाना क्षेत्र में स्थित गांव डेली तलाई में एक चौराहे पर महाराणा प्रताप की मूर्ति लगाने का प्रयास चल रहा था। इसका क्षेत्र के लोगों ने विरोध किया और आंबेडकर की मूर्ति लगाने की मांग खड़ी कर दी। प्रशासन पिछले दो दिन से गांव में ही डेरा डाले हुए था। दोनों पक्षों से अलग अलग वार्ता करके तय हुआ कि यहां किसी की मूर्ति नहीं लगेगी। सब कुछ सामान्य होता इससे पहले हरियाणा के ओकेंद्र राणा ने यहां आकर महाराणा प्रताप की तस्वीर रख दी। इस दौरान अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर इसे लाइव चलाया। ओकेंद्र ने लाइव कार्यक्रम में चेतावनी दी कि अगर किसी ने महाराणा प्रताप की फोटो वहां से हटाई तो सबक सिखाया जायेगा। जिन लोगों ने पहले वहां चौकी तोड़ी थी, उन्हें भी ललकारा गया। लाइव वीडियो देखकर लोगों ने पुलिस को फोन कर दिया। पुलिस वहां पहुंची तब तक ओकेंद्र व उसके साथी वहां से चले गए थे। पुलिस ने उनका पीछा किया। इस दौरान ओकेंद्र व उसके साथियों की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। पुलिस की मानें तो किसी को ज्यादा चोट नहीं आई। इन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूगल पुलिस ने बताया कि ओकेंद्र व उसके साथियों को हिरासत में लिया गया है।
हजार किलोमीटर से आया हूं
अपने लाइव प्रसारण में ओकेंद्र राणा ने कहा कि वो हजार किलोमीटर दूर महाराणा प्रताप की मूर्ति के समर्थन में आया हूं। उन्होंने लोगों को चेतावनी दी कि अगर किसी ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा को हटाया तो उसे सबक सिखाया जायेगा। लाइव के दौरान कई बार अपशब्द भी बोले गए।
सात घंटे, 87 हजार व्यू
ओकेंद्र राणा के सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर 73 हजार फॉलोवर है। महज सात घंटे में इस वीडियो को 77 हजार लोग देख चुके हैं। इतना ही नहीं हजारों लोगों ने इसे शेयर करते हुए कमेंट भी किया है। ऐसे में पुलिस को डर है कि दोनों पक्ष एक बार फिर आमने सामने हो सकते हैं।
अब पुलिस तनाव में
घटना के बाद पूगल पुलिस थाने पर भारी संख्या में लोग पहुंच गए। इन लोगों ने आरोप लगाया कि राजनीतिक दबाव के चलते ओकेंद्र राणा व उनके साथियों के साथ पुलिस ने मारपीट की है। घटना के बाद क्षेत्र में पुलिस का जाब्ता बढ़ा दिया गया है।


