Gold Silver

बीकानेर पुलिस ने 10 हजार इनामी वांटेड आरोपी को पकड़ा

बीकानेर पुलिस ने 10 हजार इनामी वांटेड आरोपी को पकड़ा
बीकानेर। बीकानेर पुलिस ने 6 साल से फरार आरोपी को पकडऩे में सफलता हासिल की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीकानेर आईजी ओमप्रकाश पासवान के निर्देश श्रीगंगानगर पुलिस के वांछित राजाराम पुत्र मुल्तानाराम विश्नोई को धर दबोचा है। आरोपी राजाराम बीकानेर की बज्जू तहसील के मिठडिय़ा गांव का है। आरोपी के खिलाफ 2019 में रामसिंहपुर थाने में मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था। तब से वह फरार चल रहा था। श्रीगंगानगर एसपी गौरव यादव ने 6 मार्च को उस पर दस हजार रुपए का ईनाम घोषित किया। आईजी की स्पेशल टीम लगातार उस पर नजर रख रही थी। आज आरोपी को सदर थाना इलाके से ही गिरफ्तार कर लिया गया।कार्रवाई टीम प्रभारी सब इंस्पेक्टर देवीलाल सहारण, हैड कांस्टेबल विमलेश कुमार ने सदर पुलिस के साथ मिलकर की है।

Join Whatsapp 26