
बीकानेर : पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर को दबोचा, कई सालों से नाम बदलकर काट रहा था फरारी





बीकानेर : पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर को दबोचा, कई सालों से नाम बदलकर काट रहा था फरारी
बीकानेर। जिले की पूगल थाना पुलिस ने आईजी हेमंत शर्मा, एसपी कावेन्द्र सागर के निर्देशन में सीओ अमरजीत चावला के निकट सुपरविजन में थानाधिकारी पवन सिंह की टीम ने विभिन्न मामलों में फरार चल रहे हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने पूगल थाने के हिस्ट्रीशीटर और न्यायालयों द्वारा वारंटों में वांछित राजसिंह उर्फ राजूसिंह उर्फ राणूसिंह उर्फ मोहनसिंह पुत्र किशन सिंह को चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है। जिसे कल न्यायालय में पेश किया जाएगा। पुलिस ने बताया कि आरोपी बीते कई सालों से नाम बदलकर अलग-अलग स्थानों पर फरारी काट रहा था। कार्रवाई करने वाली टीम में थानाधिकारी पवन सिंह, शंभु सिंह, मनोहर सिंह, नेनूराम, जगदीश, और आसुलाल भादू शामिल रहे।

