
बीकानेर : पुलिस ने शातिर चोर को किया गिरफ्तार, खिडक़ी तोड़ घर में घुसकर वारदात को दिया था अंजाम




बीकानेर : पुलिस ने शातिर चोर को किया गिरफ्तार, खिडक़ी तोड़ घर में घुसकर वारदात को दिया था अंजाम
बीकानेर। जिले की दंतौर थाना पुलिस ने चोरी के मामले में कार्रवाई करते हुए एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार 26 अगस्त को परिवादी ने थाने में रिपोर्ट देते हुए बताया था कि बीती रात को हम सब घर के लोग खाना खाकर सो गए थे। सुबह उठे तो खिडक़ी टूटी हुई मिली। जिसके बाद घर में बक्से चैक किए तो करीब 25 तोला सोना और नकदी गायब मिली। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। दंतौर थानाधिकारी महेश कुमार शिल्ला की टीम ने जांच के दौरान आसपास के सीसीटीवी के साथ-साथ तकनीकी विश्लेषण कर आरोपियों को ट्रेस आउट कर आरोपी छतरगढ़ निवासी सुनील पुत्र सुरेश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया। जहां से उसेे रिमांड पर भेजा गया है। फिलहाल माल बरामदगी को लेकर पूछताछ जारी है। पुलिस के अनुसार आरोपी शातिर तरीके से वारदातों को अंजाम देते है। आरोपी नेे पूछताछ में तीन अन्य वारदातों को भी कबूल किया है।




