
बीकानेर पुलिस ने चोरी के मामले में 8 आदतन अपराधियों को दबोचा




बीकानेर पुलिस ने चोरी के मामले में 8 आदतन अपराधियों को दबोचा
बीकानेर। कोटगेट थाना पुलिस ने गुरुवार को चोरी-नकबजनी के 8 आदतन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में थानचन्द, राज जावा, पुनीत पण्डित, रावल, अरुण, योगेश नायक, आकाश पंडित और मनोज शामिल हैं। इन आरोपियों से पूछताछ में शहर के विभिन्न थानों में हुई चोरी-नकबजनी की कई वारदातें खुलने की संभावना है।




