
बीकानेर पुलिस ने पांच हिस्ट्रीशीटर सहित 128 आरोपियों को किया गिरफ्तार





खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर पुलिस द्वारा आईजी ओमप्रकाश के निर्देशन में जिला पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर के पर्यवेक्षण में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सौरभ तिवाड़ी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कैलाश सिंह के नेतृत्व में अवैध मादक पदार्थों एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध एक दिवसीय एरिया डोमिनेशन अभियान चलाया गया।
जिसमें 382 पुलिस बल की 77 टीमों का गठन कर 461 स्थानों पर दबिश व चैकिंग की गई। जिसमें 60 स्थाई वारंटी/उद्घोषित अपराधी/299 दप्रसं., पांच एचएस, इस तरह कुल 128 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। धारा 170 बीएनएसएस के तहत 39 को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस थाना सेरूणा- 70 अवैध नशीली टेबलेट ट्रॉमाडोल क्लोमिडोल-100 एसआर कुल वजन 28.70 ग्राम जब्त कर आरोपी हड़मानाराम सियाग को गिरफ्तार किया।
पुलिस थाना नाल- एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण में अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त मात्रा 25 किलो जब्त कर आरोपी राजुराम को गिरफ्तार किया।
पुलिस थाना पूगल- एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण में अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त 35 किलो बरादम व तीन आरोपी मनप्रीत सिंह, धर्मप्रीत सिंह व कुलविंद्र को गिरफ्तार किया।
पुलिस थाना गंगाशहर- एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण में 87 ग्राम अफीम मय गाड़ी जब्त की गई।
पुलिस थाना रणजीतपुरा – एनडीपीएस के प्रकरण में 520 ग्राम डोडा पोस्त जब्त कर आरोपी रामस्वरुप उर्फ रमेश को गिरफ्तार किया।


