
बीकानेर पुलिस और बीएसएफ टीम ने की बड़ी कार्यवाही





खुलासा न्यूज, बीकानेर। एसपी योगेश यादव के निर्देशन में ऑपरेशन प्रहार के तहत नशे के सौदागरों व अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ जारी है जंहा सोमवार को दंतोर पुलिस व बीएसएफ की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए एक क्विंटल अवैध डोडा पोस्त जब्त किया है ।
यह है पूरा मामला
सोमवार को बल्लर रोड़, गोकुलगढ़ फांटा पर नाकाबंदी की, इस दौरान एक पिकअप को रोक कर तलाशी ली तो उसमें से करीब एक क्विंटल अवैध डोडा पोस्त भरा हुआ था, जिस पर पिकअप सवार दो तस्करों को दबोच कर गिरफ्तार किया गया । उपनिरीक्षक हरपाल सिंह ने बताया पकड़े गए दोनो तस्करों की पहचान मदासर जैसलमेर निवासी मांगीलाल पुत्र लादूराम जाति बिश्नोई उम्र 30 व रामस्वरूप पुत्र मोहनलाल जाति बिश्नोई उम्र 30 साल के रूप में हुई है। पुलिस टीम ने पिकअप गाड़ी व 100 किग्रा डोडा पोस्त जब्त कर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर जांच खाजूवाला थानाधिकारी अरविन्दसिंह शेखावत पुनि को सौंपी है।


