
बीकानेर पुलिस को फायरिंग के मामले में फिर मिली बड़ी सफलता, पूरी खबर पढ़े






बीकानेर। राजू ठेहट हत्याकांड के बाद हनुमानगढ़ में व्यापारिक प्रतिष्ठान पर फायरिंग करने वाले आरोपियों के तार भी बीकानेर से जुड़ गए हैं। हनुमानगढ़ पुलिस ने छतरगढ़ तहसील के संसारदेसर गांव में रहने वाले जाकिर को गिरफ्तार किया है। जिस बाइक पर सवार तीन नकाबपोश आरोपियों ने प्रतिष्ठान पर फायरिंग किए थे, वह बाइक जाकिर के नाम से ही रजिस्टर्ड होना बताया जा रहा है। घटना के 24 घंटे में हनुमानगढ़ पुलिस ने छतरगढ़ से जाकिर को दस्तयाब कर लिया है।
जाकिर से की जाने वाली पूछताछ में उसके दूसरे कारनामों की लिस्ट सामने आ सकती है। इस मामले में गिरफ्तार दूसरे आरोपी युद्धवीर सिंह भी बीकानेर का बताया जा रहा है। शनिवार को हनुमानगढ़ के धानमंडी में इंद्रकुमार हिसारिया की दुकान पर फायरिंग हुई थी।
एनआईए ने मांगा पुलिस से इनपुट : राजू ठेहट हत्याकांड और हनुमानगढ़ में फायरिंग की घटना में बीकानेर के आरोपियों की मिलीभगत साबित होने के बाद भारत सरकार की नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) की नजर भी बीकानेर पर टिकी है। हनुमानगढ़ और सीकर में हुई घटना से पूर्व भी बीकानेर में रोहित गोदारा और लॉरेंस ग्रुप के गुर्गे दहशत फैला चुके हैं। यहां के खाजूवाला विधायक गोविंदराम मेघवाल और भाजपा नेता दीपक पारीक को भी लॉरेंस ग्रुप की धमकियां मिल चुकी है। सीकर में राजू ठेहट की हत्या की जिम्मेदारी बीकानेर के रोहित गोदारा ने ली है। इन घटनाओं को देखते हुए एनआईए ने बीकानेर पुलिस से इनपुट मांगा है।


