
बीकानेर पुलिस की कार्रवाई:- दो ईनामी अपराधी गिरफ्तार, दो अलग-अलग थानों की कार्रवाई



खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर जिले के दो अलग-अलग पुलिस थानों ने कार्रवाई करते हुए दो ईनामी अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें एक स्थाई वारंटी है। पूगल पुलिस ने 10 हजार रुपए के ईनामी अपराधी चक 01 एमटीआर बज्जू खालासा निवासी विनोद कुमार पुत्र मांगीलाल उम्र 23 को गिरफ्तार किया है। आरोपी एडीपीएस एक्ट में एक साल पांच माह से फरार चल रहा था। जिस पर पुलिस अधीक्षक ने 10 हजार रुपए का ईनाम घोषित कर रखा था। वहीं, लूणकरणसर पुलिस ने 10 हजार रुपए के ईनामी स्थाई वारंटी डूडीवाली निवासी गणेशाराम पुत्र भंवरलाल जाट को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर पुलिस अधीक्षक द्वारा 10 हजार रुपए का ईनाम घोषित कर रखा था।

