Gold Silver

अवैध हथियार पर बीकानेर पुलिस की कार्रवाई, दो आरोपी गिरफ्तार

खुलासा न्यूज, बीकानेर। अवैध हथियारों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में डीएसटी,बीछवाल और बज्जु पुलिस ने की है। पुलिस ने दो युवकों को एक देशी पिस्टल, दो देशी कट्टे, एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। जिनके खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने सूचना के आधार पर बज्जू निवासी बजरंग लाल विश्रोई अपने पास हथियार लेकर खड़ा है। सूचना पर डीएसटी व बीछवाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को दबोच लिया। जिसके पास से पुलिस को एक देशी पिस्टल,देशी कट्टा बरामद हुआ। वहीं, बज्जू पुलिस ने सूचना के आधार पर चक 5 आरपीएम रणजीतपुरा निवासी धर्माराम जाट को देशी कट्टे और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस दोनों से हथियार खरीद-फरोख्त के संबंध में पूछताछ कर रही है। कार्रवाई करने वाली टीम में बीछवाला थानाधिकारी महेन्द्र दत, बज्जू थानाधिकारी राकेश स्वामी, एएसआई रामकरण, हैड कांस्टेबल कानदान, साइबर सैल के हैड कांस्टेबल दीपक यादव, साइबर सैल हैड कांस्टेबल दिलीप सिंह, हैड कांस्टेबल श्रवणराम, हैड कांस्टेबल अब्दुल सतार, कांस्टेबल सूर्यप्रकाश, देवेन्द्र, राजाराम, रमेश, मोडाराम, निर्मल, पुनमचन्द्र शामिल थे।

Join Whatsapp 26