अवैध नशे पर बीकानेर पुलिस की कार्रवाई, छ: लोग गिरफ्तार

अवैध नशे पर बीकानेर पुलिस की कार्रवाई, छ: लोग गिरफ्तार

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर जिले के तीन थानों की पुलिस ने अवैध नशे की तस्करी पर कार्रवाई करते हुए अवैध नशे के साथ छ: लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमें पांचू पुलिस ने 15 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त छिलका सहित आरोपी प्रेम निवासी जांगलू को गिरफ्तार किया है। इसी तरह, बज्जू पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रक के केबिन से एक किलो 200 ग्राम अवैध डोडा पोस्त जब्त करते हुए आरोपी गंगाशनगर के बीरवाना निवासी संतराम पुत्र बजरंग लाल को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने ट्रक को भी जब्त किया है। वहीं, नाल पुलिस ने 45 किलो 900 ग्राम अवैध डोडा पोस्त सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें श्रीगंगानगर जिले के अरुण कुमार, सोनुसिंह व साजन सिंह को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से इको स्पोर्ट गाड़ी को जब्त किया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |