बीकानेर: हथकड़ शराब पर पुलिस की कार्यवाही

बीकानेर: हथकड़ शराब पर पुलिस की कार्यवाही

– छत्तरगढ़ पुलिस की कार्यवाही
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। हथकड़ शराब पर छतरगढ़ पुलिस ने आज कार्यवाही की। पुलिस ने हथकड़ शराब वाले को गिरफ्तार कर मौके से एक जरीकन में भरी हुई अवैध हथकड़ शराब जप्त की। पुलिस ने इस मामले को लेकर आरोपित के खिलाफ धारा 16/54 राज आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया। छत्तरगढ़ पुलिस थाने के एसआई संदीप से मिली जानकारी के अनुसार आज दुपहर को खारबारा स्थान पर कार्यवाही करते हुए रमेश उर्फ जसवन्त पुत्र ओमसिंह रायसिह को गिरफ्तार कर जरीकन में भरी अवैध दस लीअर हथकढ़ शराब जप्त की। इस मामले की जांच कानसिंह सउनि पीएस को सौंपी गई है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |