
बीकानेर : LIC भवन के पास पुलिस की कार्यवाही, युवक को दबोचा






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। अवैध हथियारों की धरपकड़ अभियान के तहत व्यास कॉलोनी पुलिस थाने की टीम ने सिओ सदर पवन भदौरिया और थानाधिकारी गोंविद सिंह चारण के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए आज सूचना के आधार पर टीम गठित कर अवैध पिस्टल के साथ जगदीश उर्फ जगु उर्फ जगला पुत्र लूणाराम जाट उम्र 26 निवासी राजेडु को एलआईसी भवन के पास से गिरफ्तार किया हैं। आरोपी से अवैध हथियार की खरीद फरोख्त के सम्बंध में पुछताछ की जा रही हैं।


