
बीकानेर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की, दो आरोपियों को दबोचा







बीकानेर। मुक्ताप्रसाद थाना क्षेत्र में पखवाड़ेभर पहले युवक की लाठियों से पीट-पीट कर हत्या के मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी जामसर हाल रामपुरा बस्ती गली नंबर 18 निवासी भिराज गोदारा (28) पुत्र सोहनलाल जाट एवं रामपुरा बस्ती गली नंबर 20 निवासी सुनील (35) पुत्र मोखराम बिश्नोई है। पुलिस ने इन दोनों को अदालत में पेश कर चार दिन के रिमांड पर लिया गया है। इससे पहले इस मामले में रामचन्द्र बिश्नोई उर्फ चंदू , अनिल सियाग, रविप्रकाश माल बिश्नोई एवं मनीष बिश्नोई को गिरफ्तार कर जेल भिजवाया जा चुका है। गौरतलब है कि नवरंग और आरोपियों के बीच में पहले से रंजिश चल रही थी। वारदात से एक-दो दिन पहले नवरंग ने सोशल मीडिया पर ऑनलाइन आकर धमकी दी थी, जिससे आक्रोशित होकर आरोपियों ने 14 जून को नवरंग पर जानलेवा हमला किया, जिससे उसकी मौत हो गई थी।


