बीकानेर से खबर- दवाई की आड़ में पत्नी को पिला दिया जहर , शिकायत पर पति पहुंचा सलाखों के पीछे

बीकानेर से खबर- दवाई की आड़ में पत्नी को पिला दिया जहर , शिकायत पर पति पहुंचा सलाखों के पीछे

खुलासा न्यूज, बीकानेर/ देशनोक। पति द्वारा अपनी ही पत्नी को दवाई की आड़ में धोखे से जहर पिलाने का मामला देशनोक थाने में दर्ज हुआ है।देशनोक थानाधिकारी जगदीशसिंह शेखावत ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पीडि़ता रेखा देवी की रिपोर्ट पर पति मूलचंद के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। दर्ज मामले में पीडि़ता ने बताया कि 14 जुलाई को उसे खांसी व बदनदर्द था। पति ने खांसी की दवाई की आड़ में उसे जहर पिला दिया जिससे वह बेसुध हो गई।जब होश आया तो अपने आप को हॉस्पिटल में पाया।पति के दबाव में मेने परिजनों को स्वयं खासी की दवाई लेने की बात कही।लेकिन चार दिन बाद पति फिर मुझसे मारपीट की व कुछ घरेलू सामान जलाकर राख कर दिया।साथ मुझे व मेरे बच्चों को जान से मारने की धमकी दी एव कहा कि उस दिन तो तू जहर से बच गई लेकिन अब नही बचेगी।इस दौरान मुझे वो खांसी की दवाई की शीशी भी मिल गई जो जहर की है।पुलिस मामला दर्ज कर पीडि़ता का मेडिकल करवाया।पीडि़ता द्वारा पेश की गई जहर की शीशी जब्त कर ली गई है।आरोपी पति मूलचंद निवासी पिपलिया बास देशनोक को जांच अधिकारी रणजीतसिंह ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया।

Join Whatsapp 26