
मोदी की रैली में वसुंधरा राजे के आने को लेकर आई यह अपडेट, पढ़ें पूरी खबर






बीकानेर। विधानसभा चुनाव से करीब पांच माह पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को रेगिस्तान में हुंकार भरेंगे। चुनावी साल में उत्तर-पश्चिम राजस्थान में मोदी का यह पहला दौरा है। करीब तीन घंटे के बीकानेर प्रवास के दौरान वे अमृतसर से जामनगर ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे को राष्ट्र को समर्पित करने के साथ कुल करीब 25 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के पहुँचने को लेकर सस्पेंस भी आखिरकार शनिवार सुबह ख़त्म हो गया। पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे सिंधिया आज सुबह बीकानेर पहुंची। इस दौरान लूणकरणसर के कार्यकर्ता शिवरतन ओझा, महेश मुंड, दिनेश सारस्वत, मदन दास स्वामी ,भंवर जांगिड़ और बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने नाल एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया।


