Gold Silver

अजमेर में बीकानेर की खिलाडिय़ों ने शॉटपुट डिसकस में पांच गोल्ड, एक सिल्वर और एक ब्रॉज मेडल जीता

बीकानेर। अजमेर पटेल स्टेडियम में आयोजित मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में एसएमएस दिव्यांग सेवा संस्था की महिलाओं ने परचम फहराया है। महिला टीम ने दिव्यांगजन खिलाडिय़ों का हौसला बढ़ाने के साथ-साथ अपने आप को भी स्वस्थ और फिटनेस के प्रति जागरुक रहने का संदेश दिया है। अजमेर में पटेल स्टेडियम में मंजू गुलगुलिया ने शॉट पुट डिसकस 200 मी में गोल्ड मेडल प्राप्त किया, सुमन तंवर ने 400 मीटर में गोल्ड, ममता भाटी ने 400 मीटर में गोल्ड डिसकस में गोल्ड शॉटपुट में सिल्वर मेडल सरोज संचेती ने शॉट पुट में गोल्ड 400 मीटर में ब्रांच मेडल जीता। इस दौरान कोच नरेंद्र शर्मा और संतोष कुमार ने का योगदान रहा। जोधपुर के डॉ. गोपाल गुर्जर ने लॉन्ग जंप 400 मीटर में सिल्वर मेडल जीता।

Join Whatsapp 26