[t4b-ticker]

बीकानेर : पिकअप को बना रखा था चलता-फिरता पेट्रोल पंप, विभाग ने की कार्यवाही

खुलासा न्यूज़, बीकानेर संभाग। संभाग के हनुमानगढ़ जिले में रसद विभाग ने 800 लीटर डीजल जब्त किया है। यह कार्यवाही टाउन के बस स्टैंड के पास अवैध डीजल परिवहन करते पिकअप को जब्त किया। बताया जाता है कि पिकअप को चलता-फिरता पेट्रोल पंप बना रखा था। इंस्पेक्टर प्रिया गंगवानी, संदीप कुार, नरेश कुमार टीम में रहे। रसद अधिकारी राकेश न्योल ने बताया कि हरियाणा से हनुमानगढ़ लाकर डीजल की बिक्री कर रहे थे।

Join Whatsapp