[t4b-ticker]

बीकानेर : मूंगफली से भरी पिकअप गाड़ी पोल से टकराई, गाड़ी पर गिरा पोल, टला बड़ा हादसा

बीकानेर : मूंगफली से भरी पिकअप गाड़ी पोल से टकराई, गाड़ी पर गिरा पोल, टला बड़ा हादसा
बीकानेर। जिले के लूणकरनसर में वार्ड संख्या 32 महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल के पास एक पिकअप गााड़ी विद्युत पोल से टकरा गई। गनीमत रही कि बड़ा हादसा होते-होते टल गया। जानकारी के अनुसार एक पिकअप गाड़ी विद्युत पोल से टकरा गई। टक्कर लगने से विद्युत पोल टूटकर पिकअप गाड़ी पर गिर गया। गनीमत यह रही कि पोल के ऊपरी सिरे पर लगी 11 केवी सहित सभी वायर प्लास्टिक के कवर से कोटेड थी, जिस कारण बड़ा हादसा होने से टल गया। मोहल्ले वासियों ने बताया कि पोल पहले से करीब चार फीट तक गली में झुका हुआ था। शेरपुरा निवासी पिकअप चालक गाड़ी में मूंगफली भरकर उस पोल के पास से गुजर रहा था और पिकअप के ऊपर बंधी झाल पोल से टकरा गई। टक्कर लगते ही पोल टूटकर पिकअप के ऊपर गिर गया।

Join Whatsapp