[t4b-ticker]

बीकानेर: पिकअप कैम्पर ने बाइक सवार युवक को मारी टक्कर, गंभीर रूप से घायल

बीकानेर: पिकअप कैम्पर ने बाइक सवार युवक को मारी टक्कर, गंभीर रूप से घायल

बीकानेर | गंगाशहर पुलिस थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार युवक के घायल होने का मामला सामने आया है। इस संबंध में परिजनों की ओर से पिकअप कैम्पर चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है। परिवादी नीरज जोशी पुत्र सत्यनारायण ब्राह्मण निवासी जोशीवाड़ा ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि 28 तारीख को दोपहर करीब 12:30 बजे उसका भतीजा जोधपुर बाईपास की ओर अपनी मोटरसाइकिल से जा रहा था। इसी दौरान मुस्कान होटल के पास पीछे से आई मैक्स पिकअप कैम्पर वाहन संख्या आरजे 13 जीए 3773 ने उसकी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में उसका भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज फिलहाल जारी है। घटना के बाद घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर गंगाशहर थाना पुलिस ने पिकअप कैम्पर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच सहायक उप निरीक्षक बीरबलराम को सौंपी गई है।

Join Whatsapp