बीकानेर से खबर- धरना समाप्त, बिजली कंपनी मृतक के परिवार को देगी 5 लाख रुपए,

बीकानेर से खबर- धरना समाप्त, बिजली कंपनी मृतक के परिवार को देगी 5 लाख रुपए,

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। शनिवार को करंट की चपेट में आने से हुई गंगाशहर के 22 वर्षीय युवक की मौत के मामले में आज पीबीएम मोर्चरी के आगे लगाया धरना समाप्त हो गया है। धरने पर बैठे यूआईटी के पूर्व चेयरमैन महावीर रांका ने बताया कि बिजली कंपनी के अधिकारी धरना स्थल पर पहुंचे और मृतक के परिजनों को 5 लाख रुपए का चेक तथा ऊपर से जो भी राशि निर्धारित होगी वह दी जाएगी। वहीं अन्य मांगों पर भी सकारात्मक निर्णय होने के बाद धरना समाप्त कर शव का पोस्टमार्टम प्रक्रिया शुरू करवा दी है। बता दें कि शनिवार को गंगाशहर में खंभे में दौड़ रहे करंट की वजह से गंगाशहर निवासी 22 वर्षीय मोहित जोशी की मौत हो गई थी।

Join Whatsapp 26