बीकानेर/ पिकअप गाड़ी में डालकर ले गए गौशाला फिर की मारपीट, मुक़दमा दर्ज

बीकानेर/ पिकअप गाड़ी में डालकर ले गए गौशाला फिर की मारपीट, मुक़दमा दर्ज

खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा। युवक के साथ की मारपीट। डूंगर सर थाने में ओमप्रकाश पुत्र लक्ष्मण राम निवासी खिलेरिया दिनांक 12 जून 2022 को डेलना छोटा से प्रातः 6:30 बजे पैदल रोजा आकर गौशाला गया। वहां से पैदल लुणकनसर की ओर रवाना हो गया। इतने से पीछे से पिकअप की गाड़ी आई उसमें से चार पांच व्यक्ति बाहर निकले। उन लोगों ने जबरन मुझे पिकअप में बिठाकर गौशाला ले गए वहां कमरे में मेरे साथ मारपीट की।

Join Whatsapp 26