
बीकानेर/ पेट्रोल-पंप के हिसाब में हेराफेरी, तीन नामजद, जांच में जुटी पुलिस






– पांचू पुलिस थाने का मामला
खुलासा न्यूज, बीकानेर। पेट्रोल पंप के हिसाब में हेराफेरी करने का मामला सामने आया है। इस आशय का आरोप लगाते हुए तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। मामले की जांच सउनि रामस्वरूप को सौंपी गई है।
रामदयाल पुत्र पूर्णाराम चौधरी उम्र 34 वर्ष निवासी कक्कू ने दी रिपोर्ट में बताया क कक्कू में उसका सेफराज किसान केन्द्र पेट्रोल पंप है। यहां नरपतराम पुत्र आदुराम मेघवाल, कैलाश पुत्र भैराराम व जगदीश पुत्र जेठाराम मेघवाल निवासी स्वरूपसर ने उसके पेट्रोल पंप पर रुपयों के लेन-देन के हिसाब किताब में हेराफेरी की।


