
बीकानेर / पेट्रोल डीजल की जारी है तस्करी, आमजन का जीवन खतरे में, प्रशासन मौन






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । पंजाब और राजस्थान की सीमा पर पेट्रोल डीजल की तस्करी अब भी जारी है। पिछले दिनों केंद्र और राज्य सरकार की ओर से वेट और एक्साइज ड्यूटी में कमी के बाद इन पैट्रोलियम पदार्थों की कीमत कम हो गई थी, लेकिन इतनी कम नहीं हुई की तस्करी बंद हो सके। श्रीगंगानगर से सटे पंजाब के गांव से आज भी भारी मात्रा में पेट्रोल डीजल की खेत बीकानेर पहुंच रही है।
तस्करी पंजाब से हर रोज 20 से 25000 लीटर डीजल और 5000 लीटर से ज्यादा पेट्रोल श्रीगंगानगर, बीकानेर और हनुमानगढ़ पहुंच रहा है। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में हो रही इस तस्करी से आमजन का जीवन भी खतरे में पड़ता नजर आ रहा है।
बता दें कि पिछले दिनो खाजूवाला पुलिस में दो हजार लीटर से ज्यादा डीजल और 290 लीटर पेट्रोल एक वाहन से सीज किया था ।


