
बीकानेर:कीटनाशक बना नौनिहालों के लिये काल




खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के जसरासर थानान्तर्गत भूलवश कीटनाशक खाने से दो नौनिहालों की मौत हो गई है। जसरासर एसएचओ देवीलाल के मुताबिक गुरूवार को काकड़ा गांव के विनोद कुमार के बेटे व बेटी ने खेत में बनी ढाणी में भूलवश कीटनाशक खा लिया,जिनकी तबीयत बिगडऩे पर अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान दोनों ने ही दम तोड़ दिया।




