बीकानेर/ कार्मिक रिकार्ड उपलब्ध नहीं करवाता है तो उसे चार्जशीट दी जाए : मेहता

बीकानेर/ कार्मिक रिकार्ड उपलब्ध नहीं करवाता है तो उसे चार्जशीट दी जाए : मेहता

खुलासा न्यूज, बीकानेर।  जिला कलक्टर नमित मेहता  की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें समिति में दर्ज 16 प्रकरणोे की समीक्षा के बाद 3 प्रकरण का निस्तारण किया गया।
बैठक में समिति में दर्ज एक-एक  प्रकरण की समीक्षा के दौरान जिला कलक्टर ने खेतोलाई बुधान दियातरा के परमसुख मेघवाल द्वारा सीमाज्ञान भू-प्रबंधक विभाग से करवाएं जाने के प्रकरण में उन्होंने तहसीलदार कोलायत को निर्देश दिए कि इस संबंध में नियमानुसार प्रक्रिया अपनाकर, प्रकरण को भू-प्रबंधक विभाग को भिजवाया जाए। ग्राम पंचायत सोमलसर का सम्पूर्ण रिकार्ड तत्कालीन ग्राम सेवक द्वारा ग्राम पंचायत को नहीं दिए जाने के मामले में उन्होंने विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि तथ्यों की जांच करते हुए मंगलवार तक इसका निस्तारण किया जाए। अगर संबंधित कार्मिक रिकार्ड उपलब्ध नहीं करवाता है तो उसे चार्जशीट दी जाए।
जिला कलक्टर ने कालासर गांव के खसरा संख्या 787/1 व 787/19 में सिंचाई की बारी बाधने एवं खाले का निर्माण के प्रकरण की जांच करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने आईजीएनपी के अभियन्ता को निर्देश दिए कि पूरे प्रकरण की विस्तृत जांच करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। गांव झझू के पुखराज ने आबादी भूमि में अपने रजिस्ट्रड पट्टा के अनुसार भूमि नापने के प्रकरण में उन्होंने विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि आगामी 7 दिनों में प्रकरण का परीक्षण कर, मयफोटोग्राफस के रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। उन्होंने मानवेन्द्र सिंघल द्वारा बिजली का ट्रांसफार्मर हटाने के मामले में नगर विकास न्यास सचिव को निर्देश दिए कि बिजली विभाग को नियमानुसार राशि जमा करवाकर, संबंधित को प्लाट का कब्जा दिया जाए। उन्होंने कहा कि आगामी एक सप्ताह में राशि जमा करवाकर, समस्या का समाधान किया जाए।
मेहता ने ग्राम पंचायत लूणकरनसर में मण्डी एरिया व रीको से लगती बेस कीमती भूमि के संबंध में प्राप्त शिकायत की वस्तु स्थिति की जांच करने के निर्देश मुख्यकार्यकारी अधिकारी जिला परिषद को दिए। उन्होंने नोखा के खसरा नम्बर 2020/1825 पर अवैध ईंट भट्टा हटाने के निर्देश दिए और कहा कि तहसीलदार भट्टा हट गया है,उसकी रिपोर्ट मय फोटोग्राफस के साथ प्रस्तुत करें। उन्होंने मुरलीधर व्यास नगर के प्लॉट संख्या थर्ड-डी,119 के नगर विकास द्वारा म्युटेशन नहीं किए जाने के मामले में यूआईटी को सात दिनों में इस समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) अरूण प्रकाश, जिला रसद अधिकारी यशवंत भाकर, सहायक निदेशक लोक सेवाएं सवीना विश्नोई सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |