[t4b-ticker]

बीकानेर से खबर- बिना सूचना पेयजल लाइन कर दी परमानेंट बंद, लोगों में आक्रोश

खुलासा न्यज, बीकानेर। नयाशहर थाना क्षेत्र में स्थित जवाहर नगर में रंगोलाई भवन इलाके की पेयजल लाइन बिना सूचना के परमानेंट बंद कर दी। पिछले चार दिन से पानी नहीं आ रहा है और घरों में एक बूंद पानी नहीं है।

इस संबंध में एम एम ग्राउंड जलदाय विभाग की टंकी के जेईएन सुरेन्द्र का कहना है कि बड़ी लाइन बंद कर दी और अब छोटी लाइन से कनेक्शन ले लो। विभाग ने इस गर्मी में अचानक बिना बताए पेयजल आपूर्ति बंद कर देने से लोगों में आक्रोश व्याप्त है।

Join Whatsapp