
जैसलमेर में भी बीकानेर वालो का बजा डंका, इन्होने जीता मरु श्री और मूंछ श्री का खिताब






जैसलमेर में भी बीकानेर वालो का बजा डंका, इन्होने जीता मरु श्री और मूंछ श्री का खिताब
बीकानेर। जैसलमेर में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय डेजर्ट फेस्टिवल में दाढ़ी मूंछ प्रतियोगिता में इस बार बीकानेर के डॉ श्रीकांत व्यास ने डेजर्ट खिताब पर कब्जा किया है। यानि मरु श्री 2024 डॉ. श्रीकांत व्यास बने। साथ ही मूंछ श्री 2024 का खि़ताब रविन्द्र जोशी को मिला है। हर वर्ष आयोजित होने वाले इस सांस्कृतिक फेस्टिवल में दाढ़ी मूंछ प्रतियोगिता में पूरे राजस्थान के प्रतिभागी भाग लेते हैं। पिछले काफी वर्षों के बाद ऐसा हुआ जब इस प्रतियोगिता में दोनों खिताब बीकानेर के नाम रहे हैं। इससे पूर्व 2017 में मूंछ श्री चंद्रप्रकाश व्यास बने और 2019 में मूंछ श्री राहुल शंकर थानवी रह चुके हैं।


