Gold Silver

बीकानेर/ पीबीएम पुलिस चौकी नाकाम, चोरों के हौसले बुलंद, फिर नर्सिंगकर्मी बना निशाना

खुलासा न्यूज, बीकानेर। पीबीएम में बाइक व वाहन चोरों के हौसले बुलंद है। बाइक चोरों की लगाम कसने में बीकानेर पीबीएम पुलिस चौकी नाकाम बनी हुई है। बीती रात फिर से एक नर्सिंग कर्मी की बाइक पीबीएम से चोरी हो गई। कैंसर वार्ड के नर्सिंग कर्मी गंगाशहर थाना क्षेत्र घड़सीसर निवासी सद्दाम कोहरी की मंगलवार को नाइट ड्यूटी थी। लेकिन यूरोलॉजी में भर्ती परिजन की देखभाल के लिए वह 4 बजे ही पीबीएम पहुंच गया। उसने यूरोलॉजी की स्टाफ पार्किंग में बाइक खड़ी की। वापिस सात बजे बाहर आया तो बाइक गायब थी। नर्सिंग कर्मियों के सहयोग से चारों तरफ तलाश की गई मगर बाइक नहीं मिली। जिस पर पुलिस को सूचना दी गई। मुकदमा भी दर्ज करवाया गया। चोरी हुई बाइक आरजे 07 एसवी 0988 एच एफ डीलक्स ब्लू थी।

Join Whatsapp 26