बीकानेर में जुटेंगी देशभर की स्त्रीरोग विशेषज्ञ

बीकानेर में जुटेंगी देशभर की स्त्रीरोग विशेषज्ञ

बीकानेर। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्रसूति विभाग की ओर से दो दिसवीय सेमीनार सेव मदर सेव मदर प्लेनेट का आयोजन 14-15 दिसम्बर को किया जाएगा। जिसमें देश भर की करीब 400 प्रसूति रोग विशेषज्ञ शिकरत करेगी। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए मेडिकल कॉलेज डॉ एच एस कुमार ने बताया कि सम्मेलन में सुरक्षित मातृत्व,कृ त्रिम गर्भाधान,ऑपरेशन की दूरबीन पद्वति के बारे में चर्चा करेंगे। आयोजन समिति की अध्यक्ष डॉ सुदेश अग्रवाल ने बताया कि सेमीनार में कई सत्र में अनेक विषयों पर मंथन होगा। साथ ही 60 शोध पत्रों का वाचन और 15 विडियो दिखाएं जाएंगे। पहले सत्र में मातृत्व मृत्यु दर को कम करने की चुनौतियों के बारे में बात की जाएगी। समिति की उपाध्यक्ष डा दीप्ति वहल ने बताया कि सेमीनार के दौरान प्रसव की शल्य क्रिया,कृत्रिम गर्भाधान,दूरबीन पद्वति,गर्भाश्य कैंसर,इडोमेट्रियोसिस,रजोनिवृति,स्तन कैंसर में नई तकनीक के बारे में चर्चा की जाएगी। साथ ही आईयूआई का प्रशिक्षण भी जूनियर्स चिकित्सकों को दिया जाएगा। डॉ वहल ने बताया कि जयपुर रोड स्थित थार एक्जोस्टा में होने वाले इस सेमीनार का उद्घाटन संवित सोमगिरी जी महाराज करेंगे। जबकि बतौर अतिथि मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ एच एस कुमार मौजूद रहेंगे। इस अवसर पर उप प्राचार्य डॉ लियाकत अली गौरी व डॉ रंजन माथुर भी मौजूद रहे।
ये चिकित्सक करेंगे शिरकत
आयोजन समिति की डॉ स्वाति कोचर व डॉ बी एल हटीला ने बताया कि दो दिवसीय सेमीनार में डॉ विवेक अग्रवाल,डॉ रेखा जाखड़,डॉ मधुबाला चौहान,डॉ इन्दिरा भाटी,डॉ निर्मला वजे,डॉ प्रगति, डॉ संगीता,डॉ नमिता क ोट्या,डॉ गुंजन जैन,डॉ निधी काबरा,डॉ फरेन्द्र,डॉ सुशीला देवी,डॉ लीला व्यास,डॉ सी पी दाधीच,डॉ प्रिया,डॉ क रूणा,डॉ बी एस जोधा,डॉ वीना आचार्य सहित देश की ख्यातनाम स्त्री रोग विशेषज्ञ भाग लेंगे।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90400 रेट , 22 कैरट 95400 चांदी 1178000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90400 रेट , 22 कैरट 95400 चांदी 1178000 |