पीबीएम में अब हर यूनिट हेड की मोहर होगी, मरीजों को भटकना नहीं पड़ेगा

पीबीएम में अब हर यूनिट हेड की मोहर होगी, मरीजों को भटकना नहीं पड़ेगा

पीबीएम में अब हर यूनिट हेड की मोहर होगी, मरीजों को भटकना नहीं पड़ेगा
बीकानेर। पीबीएम हॉस्पिटल में एमआरआई की जांच के लिए मरीजों को अब परेशान नहीं होना पड़ेगा। सभी विभागों के यूनिट हेड की मोहर बनवाई जाएगी। ताकि जांच प्रपत्र को लेकर मरीजों को भटकना नहीं पड़े। पीबीएम हॉस्पिटल में एमआरआई की जांच के लिए बार-बार व्यवस्था में बदलाव के कारण मरीजों को भटकना पड़ रहा था। उनकी एमआरआई में दो से तीन दिन का समय लग रहा था। मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. गुंजन सोनी और पीबीएम अधीक्षक डॉ. प्रमोद कुमार सैनी ने उप अधीक्षकों और एमआरआई सेंटर संचालक से बातचीत की। अधीक्षक ने बताया कि पहले विभागाध्यक्ष को ही अधिकृत किया गया था, लेकिन उनकी हर समय उपलब्ध रहने की समस्या थी। इस वजह से यूनिट हेड को भी काउंटर साइन के लिए अधिकृत कर दिया। मेडिसिन विभाग में छह यूनिट हेड हैं। किसी से साइन किराए जा सकते हैं। सवाल उनकी पहचान को लेकर है तो उसके लिए यूनिट हेड की मोहर बनवाई जा रही है। जांच प्रपत्र पर साइन के साथ हर यूनिट हेड की मोहर लगेगी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |