Gold Silver

बीकानेर: पीबीएम में इस बीमारी के रोजाना आ रहे 100 मरीज, इस क्षेत्र के कई मोहल्ले गिरफ्त में

बीकानेर: पीबीएम में इस बीमारी के रोजाना आ रहे 100 मरीज, इस क्षेत्र के कई मोहल्ले गिरफ्त में

बीकानेर। मौसम में बदलाव के साथ ही चिकनगुनिया कहर बरपाने लगा है। गंगाशहर का आधे से ज्यादा इलाका इसकी गिरफ्त में है। हर घर में लोग बीमार हैं। पीबीएम हॉस्पिटल में रोज करीब सौ रोगी पहुंच रहे हैं। जबकि सरकारी आंकड़ों में पॉजिटिव केस मात्र 31 ही हैं। शहर में डेंगू के केस कम हुए हैं, लेकिन चिकनगुनिया के तेजी से बढ़ रहे हैं। इसका कारण भी एडीज मच्छर ही है, जो साफ पानी में होता है। इसका सबसे ज्यादा असर गंगाशहर और भीनासर में हुआ है। नवंबर महीने में अब तक पांच सौ से ज्यादा केस इसी इलाके से सामने आए हैं। हालांकि पीबीएम हॉस्पिटल की जांच में पॉजिटिव केस 31 ही हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार गंगाशहर के चौरड़िया चौक, चौपड़ा बाड़ी, गोपेश्वर बस्ती, भीनासर सहित कई इलाकों में हर घर में लोग चिकनगुनिया से पीड़ित हैं। ऐसे कई घर हैं, जहां पूरा परिवार ही बीमार पड़ा है। पीबीएम हॉस्पिटल के मेडिसिन ओपीडी में रोज करीब सौ पेशेंट वायरल बुखार के आ रहे हैं, जिनके सिर से लेकर शरीर के हर अंग में दर्द है। ऐसे रोगियों का इलाज चिकनगुनिया मानकर ही किया जा रहा है। इसी प्रकार मेडिसिन के डॉक्टरों के घरों पर भी रोज दस से पंद्रह मरीज डेंगू के साथ चिकनगुनिया के पहुंच रहे हैं। पीबीएम के डॉक्टर्स और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी इस बात को स्वीकार कर रहे हैं। उनका कहना है कि चिकनगुनिया एक ऐसा वायरल है, जिसकी पॉजिटिव रिपोर्ट सात दिन बाद जांच से सामने आती है। इसमें मरीज के शरीर में असहनीय दर्द होता है, जिससे उसका इलाज तुरंत करना जरूरी है। सात दिन में मरीज ठीक हो जाता है। उसके बाद कोई जांच कराने नहीं आता।

Join Whatsapp 26