
बीकानेर: अब इस बीमारी के इलाज के लिए नहीं जाना पड़ेगा बाहर, यही हो सकेगा इलाज, पढ़ें ये खबर




बीकानेर: अब इस बीमारी के इलाज के लिए नहीं जाना पड़ेगा बाहर, यही हो सकेगा इलाज, पढ़ें ये खबर
बीकानेर। पश्चिमी राजस्थान के किडनी मरीजों के लिए राहत भरी खबर सामने आ रही है। सरदार पटेल आयुर्विज्ञान महाविद्यालय एवं पीबीएम अस्पताल, बीकानेर में प्रस्तावित किडनी ट्रांसप्लांट सेंटर अब अंतिम चरण में पहुंच चुका है। करोड़ों का बुनियादी ढांचा तैयार है, विशेषज्ञ टीम निरीक्षण कर चुकी है और अब केवल यूरोलॉजी एवं नेफ्रोलॉजी टीम के प्रशिक्षण की औपचारिक प्रक्रिया पूरी होना बाकी है। महत्वपूर्ण यह है कि दोनों विभागों के एचओडी को 10-10 किडनी ट्रांसप्लांट की ट्रेनिंग करनी थी, जिनमें से 20 में से 15 प्रशिक्षण ट्रांसप्लांट पूरे हो चुके हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि जनवरी-फरवरी 2026 तक शेष प्रशिक्षण पूरा होते ही बीकानेर में किडनी ट्रांसप्लांट सुविधा शुरू हो जाएगी। बीकानेर के किडनी मरीजों के लिए यह वक्त संघर्ष और उम्मीद दोनों का है। अगर शेष प्रशिक्षण समय पर पूरा हो गया, तो पीबीएम अस्पताल का किडनी ट्रांसप्लांट सेंटर न केवल बीकानेर बल्कि पूरे पश्चिमी राजस्थान के लिए जीवनदान केंद्र साबित होगा।
पीबीएम अस्पताल में किडनी ट्रांसप्लांट यूनिट के लिए अत्याधुनिक मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर, हाईटेक आईसीयू, ट्रांसप्लांट से जुड़े सभी आधुनिक उपकरण पूरी तरह तैयार किए जा चुके हैं। इस पूरे प्रोजेक्ट पर अब तक करीब 7.29 करोड़ से अधिक की राशि खर्च हो चुकी है। हाल ही में जयपुर से आई विशेषज्ञ टीम ने यूनिट का निरीक्षण किया और सेंटर को तकनीकी रूप से उपयुक्त बताया। निरीक्षण के बाद टीम ने स्पष्ट सिफारिश की कि बीकानेर की यूरोलॉजी और नेफ्रोलॉजी टीम की अनिवार्य ट्रांसप्लांट ट्रेनिंग पूरी कराने के बाद सेंटर शुरू किया जा सकता है।




