Gold Silver

पीबीएम में चिकित्सा शिक्षा सचिव के दौरे का असर, अब आया ये नया निर्देश

पीबीएम में चिकित्सा शिक्षा सचिव के दौरे का असर, अब आया ये नया निर्देश

बीकानेर। कुछ दिन पहले चिकित्सा शिक्षा सचिव की बैठक का असर अब पीबीएम अस्पताल में देखने को मिल रहा है। सचिव के निर्देश के बाद कॉलेज और अस्पतालों में लगातार बैठकों को दौर शुरू कर दिया गया है। समस्याओं के समाधान को लेकर भी अब मीटिंग की गई। जिसमें कई तरह के समाधानों पर चर्चा की गई है। शायद अगर इस तरह का एक्शन पहले ले लिया होता तो इस तरह की नौबत नहीं आती। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार को बैठक आयोजित हुई। इस दौरान पीबीएम अस्पताल में चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार को लेकर कई निर्णय लिए गए। प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. गुंजन सोनी ने बताया कि पीबीएम के ट्रॉमा सेंटर मे एक आरजीएचएस काउंटर दोनों शिफ्ट सुबह 8 से रात 8 बजे तक मरीजों की भर्ती एवं डिस्चार्ज के लिए खुला रहेगा। वहीं बच्चा अस्पताल में भी अब दोनों शिफ्ट सुबह 8 से रात 8 बजे तक एक्स रे सुविधा मिल सकेगी। इसके अलावा प्राचार्य डॉ. सोनी ने कहा कि कैंसर विभाग में मरीजों के लिए उपयोग में लिए जा रहे चिकित्सकीय उपकरणों, मशीनों आदि के रखरखाव एवं मरमत के लिए बजट की कमी नहीं आने दी जाएगी। टेंडर प्रक्रिया की प्रभावी मॉनिटरिंग की जाएगी। इसके लिए पीबीएम अधीक्षक एवं कॉलेज प्रशासन संयुक्त रूप से कार्य करेंगे।

भामाशाहों से किया जाएगा संपर्क
प्राचार्य डॉ. सोनी ने कहा कि कैंसर अस्पताल में मरीजों की सुविधाओं के विस्तार के क्रम में निजी तौर पर कोलकाता, मुबई, दिल्ली व बीकानेर के भामाशाहों से संपर्क किया जाएगा। मेडिकल ऑन्कोलॉजी विभाग की बिल्डिंग के विस्तार का प्रस्ताव बनाकर राज्य सरकार को भेजा जाएगा। इसके अलावा जल्द ही आचार्य तुलसी कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंण्टर की गर्वनिंग काउंसिल की बैठक बैठक आयोजित होगी, जो लंबे समय से नहीं हुई है।

Join Whatsapp 26